Categories:HOME > Car >

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी क्रेटा, जून 2025 में बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी क्रेटा, जून 2025 में बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai Creta ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। जून 2025 में 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह न सिर्फ सबसे अधिक बिकने वाली SUV बनी, बल्कि पूरे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टॉप पर रही। यह उपलब्धि तब आई है जब Creta ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल भी पूरे किए हैं — एक दशक जिसमें इस कार ने मिड-साइज SUV सेगमेंट को नए मायनों में परिभाषित किया। "Creta सेगमेंट": एक नाम, जो बन गया पहचान 2015 में लॉन्च होने के बाद से ही Creta हर साल अपने सेगमेंट में सबसे आगे रही है। इसकी लोकप्रियता इतनी गहरी है कि मिड-साइज SUV श्रेणी को अब लोग अनौपचारिक रूप से 'Creta सेगमेंट' कहने लगे हैं। Hyundai की मानें तो अब तक 12 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों ने इस मॉडल को अपनाया है, और जून 2025 की बिक्री यह साबित करती है कि ग्राहक आज भी इसे पहले जितना ही पसंद करते हैं। आधिकारिक बयान में गर्व की झलक Hyundai ने इस रिकॉर्ड को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा, “Creta केवल एक उत्पाद नहीं बल्कि भावना है, जो भारतीय ग्राहकों के दिलों में बसती है। 10 वर्षों से यह SUV न केवल सेगमेंट में लीडर रही है, बल्कि Hyundai के भारत में विकास की रीढ़ साबित हुई है।" पेट्रोल, डीजल और अब इलेक्ट्रिक में भी दम Hyundai ने Creta को हर वर्ग के उपभोक्ता के लिए उपयुक्त बनाने के प्रयास किए हैं। इसका पेट्रोल संस्करण 1.5-लीटर MPi इंजन के साथ आता है, जो 115 bhp और 144 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, 1.5-लीटर Kappa Turbo GDi इंजन 160 bhp और 253 Nm का टॉर्क देता है और इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। डीजल विकल्प की बात करें तो 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन 116 bhp और 250 Nm की ताकत देता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आता है। स्पोर्टी ड्राइव चाहने वालों के लिए Creta N Line भी उपलब्ध है, जो टर्बो पेट्रोल इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस ट्यूनिंग के साथ आती है। इलेक्ट्रिक अवतार: भविष्य की ओर कदम Hyundai ने Creta को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है, जो दो बैटरी पैक—42kWh और 51.4kWh—के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक क्रेटा एक बार चार्ज करने पर क्रमशः लगभग 390 किमी और 473 किमी की दूरी तय कर सकती है। यह मॉडल न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि स्टाइल और रेंज के लिहाज़ से भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। जनवरी से जून 2025: Creta की लगातार टॉप परफॉर्मेंस Hyundai Creta सिर्फ जून में ही नहीं, बल्कि साल 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। मार्च, अप्रैल और जून में तो यह समूचे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टॉप सेलिंग मॉडल बनी। यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि बाजार में क्रेटा की पकड़ कितनी मजबूत है और प्रतिस्पर्धा के बावजूद इसका आकर्षण कम नहीं हुआ। Hyundai Creta न सिर्फ Hyundai की सफलता का प्रतीक है, बल्कि मिड-साइज SUV सेगमेंट की परिभाषा बन चुकी है। इसकी स्थिर बिक्री, टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और अब इलेक्ट्रिक विकल्प इसे भविष्य के लिए और भी मजबूत बनाते हैं। जहां बाजार में नई-नई SUV लॉन्च हो रही हैं, वहीं Creta अपनी दशक भर की धाक और ब्रांड वैल्यू के दम पर शीर्ष पर कायम है।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Tags : Creta , India

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab