नए GST स्लैब से देश का नंबर-1 स्कूटर होंडा एक्टिवा हुआ सस्ता, ग्राहकों को मिलेगा 8,000 रुपए तक का फायदा

देश के सबसे लोकप्रिय और नंबर-1 स्कूटर होंडा एक्टिवा के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए GST स्लैब के चलते एक्टिवा अब पहले से काफी सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 350cc तक के इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर 28% के स्थान पर केवल 18% GST लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 1% का अतिरिक्त सेस भी खत्म कर दिया गया है। इस बदलाव से ग्राहकों को सीधे 10% टैक्स बचत का फायदा मिलेगा, जिसका असर सबसे ज्यादा छोटे इंजनों वाले दोपहिया वाहनों पर देखने को मिलेगा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि नए टैक्स स्लैब के बाद एक्टिवा के अलग-अलग वेरिएंट पर ग्राहकों को 7,800 से 8,200 रुपए तक की बचत होगी। एक्टिवा 110 पर 7,874 रुपए और एक्टिवा 125 पर 8,259 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, फेस्टिव सीजन के डिस्काउंट और डीलरों द्वारा दिए जाने वाले ऑफर अलग से मिलेंगे। यानी आने वाले समय में एक्टिवा खरीदना पहले से अधिक किफायती साबित होगा। न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart को होंडा ने कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें स्मार्ट-चाबी दी जा रही है, जो स्कूटर को 2 मीटर की दूरी पर अपने आप लॉक- अनलॉक कर देती है। फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं होती और भीड़ में खड़े स्कूटर को लोकेट करने के लिए भी स्मार्ट-चाबी मदद करती है। एंटी-थेफ्ट फंक्शन इसकी सुरक्षा को और मजबूत बनाता है। इसके अलावा, स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं। डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में यह और भी आधुनिक हो गया है। इंजन वही पुराना BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो पहले से एक्टिवा में दिया जाता है। परीक्षण के अनुसार यह आधे लीटर पेट्रोल में लगभग 26 किलोमीटर और एक लीटर में 52 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इन सभी बदलावों और नए GST नियमों के चलते एक्टिवा अब पहले से ज्यादा किफायती और आकर्षक विकल्प बन गई है, जिससे होंडा की बिक्री और बाजार में पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।