TVS ने ARE GP को दिया ग्लोबल मंच, 20 साल पूरे हुए Apache ब्रांड के

टीवीएस मोटर कंपनी की रेसिंग यूनिट TVS Racing अब अपने प्रमुख चैम्पियनशिप ARE GP को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जा रही है। यह कदम कंपनी के Apache ब्रांड के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर उठाया गया है। ARE GP 2025-26 सीजन की शुरुआत 15 सितंबर 2025 से होगी। पहली बार यह चैम्पियनशिप भारत से बाहर भी आयोजित होगी, जिसमें मेक्सिको, कोलंबिया और नेपाल शामिल हैं। भारत के 17 शहरों में भी इसके राउंड होंगे और इसका ग्रैंड फिनाले अप्रैल 2026 में चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में होगा। इस सीजन की एक और खास पहल होगी – Women’s Media Category, जो TVS OMC India Championship 2025 के तहत शुरू की जाएगी। यह वर्ग खासतौर पर महिला राइडर्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा। बता दें कि TVS ने 2016 में दुनिया की पहली ऑल-वूमेन रेसिंग टीम लॉन्च की थी और तब से महिलाओं को मोटरस्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुम्बली ने कहा –"20 साल के गौरवशाली सफर के साथ TVS Apache आज न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना चुका है। ARE GP का अंतरराष्ट्रीय विस्तार हमारी इस यात्रा का अगला कदम है। वहीं Women Media Category के जरिए हम रेसिंग को और अधिक समावेशी और विविध बना रहे हैं।" ध्यान देने वाली बात है कि TVS Racing ARE GP को पहली बार 2007 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य Apache मालिकों को एक सुरक्षित और प्रोफेशनल रेसिंग प्लेटफॉर्म देना था। अब तक TVS Racing 3,000 से ज्यादा राइडर्स को प्रशिक्षित कर चुकी है और हाल ही में Apache ब्रांड ने 6 मिलियन कस्टमर्स का आंकड़ा भी पार कर लिया है।