Categories:HOME > Car >

अगस्त में घटी गाड़ियों की बिक्री, जीएसटी कटौती की उम्मीद में ग्राहक खरीद से पीछे हटे

अगस्त में घटी गाड़ियों की बिक्री, जीएसटी कटौती की उम्मीद में ग्राहक खरीद से पीछे हटे

देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अगस्त का महीना राहत देने वाला नहीं रहा। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्राहकों ने गाड़ियां खरीदने से फिलहाल इसलिए परहेज़ किया क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सितंबर की जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स स्ट्रक्चर बदलेगा और कारों के दाम घट सकते हैं। इस अनुमान ने ग्राहकों को ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में ला खड़ा किया, जिसका सीधा असर ऑटो कंपनियों की बिक्री पर पड़ा। मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री अगस्त में 8 प्रतिशत कम होकर 1,43,075 से घटकर 1,31,278 यूनिट्स पर आ गई। मिनी कारों की बिक्री बड़ी तेजी से गिरी, जबकि कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। SUV और MUV सेगमेंट की बिक्री 62,684 से घटकर 54,043 यूनिट्स रही। हुंडई मोटर इंडिया की सप्लाई में 11 प्रतिशत की कमी आई और आंकड़ा 49,525 से घटकर 44,001 यूनिट्स रह गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री भी 9 प्रतिशत घटकर 39,399 यूनिट्स पर आ गई। कंपनी ने स्पष्ट किया कि जीएसटी में संभावित बदलाव को देखते हुए उन्होंने सप्लाई जानबूझकर कम की ताकि डीलरों के पास अतिरिक्त स्टॉक न फंसे। टाटा मोटर्स की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई। अगस्त में कंपनी ने 41,001 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की 44,142 यूनिट्स से 7 प्रतिशत कम हैं। हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को इस दौरान फायदा हुआ और उसकी घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 29,302 यूनिट्स तक पहुंच गई। दो-पहिया वाहनों की तस्वीर मिश्रित रही। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 1,84,109 यूनिट्स रही। इसके उलट टीवीएस मोटर कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया और 28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,68,862 यूनिट्स बेचीं। रॉयल एनफील्ड ने भी रिकॉर्ड बनाया और 57 प्रतिशत उछाल के साथ 65,623 से बढ़कर 1,02,876 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी का कहना है कि आने वाले त्योहारों का मौसम मांग को और बढ़ावा देगा। दरअसल, सितंबर 3-4 को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स दरों को सरल करने और कम करने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में गाड़ियों पर अधिकतम 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जिसके ऊपर 1 से 22 प्रतिशत तक का सेस भी लगाया जाता है। यही कारण है कि छोटी पेट्रोल कार पर टैक्स करीब 29 प्रतिशत तक और SUV पर लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। यदि जीएसटी दरों में कटौती होती है तो गाड़ियों की कीमतें घटेंगी और त्योहारों के सीजन में बिक्री में उछाल देखने को मिल सकता है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Tags : GST , Car

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab