सस्ती हुई देश की नंबर-1 SUV टाटा पंच, अब पहले से ज्यादा किफायती दामों पर मिलेगी

अगर आप टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच खरीदने का मन बना रहे थे, तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका है। सरकार की ओर से लागू किए गए GST 2.0 के तहत छोटे इंजनों और कॉम्पैक्ट गाड़ियों पर टैक्स स्लैब घटने के बाद, टाटा मोटर्स ने पंच के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में भारी कटौती की है। पहले जहां इसका बेस वैरिएंट ₹6.20 लाख में आता था, वहीं अब यह घटकर ₹5.48 लाख से शुरू हो गया है। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली नई GST दरों का सीधा असर है। GST 2.0 का असर: 28% से घटकर 18% टैक्स सरकार ने छोटी गाड़ियों (1,200cc इंजन और 4 मीटर तक लंबाई) पर GST स्लैब को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा फायदा टाटा पंच जैसी माइक्रो और कॉम्पैक्ट SUVs को मिला है। इसके चलते अब ग्राहकों को 8.5% तक की बचत हो रही है। किस वैरिएंट पर कितना फायदा सबसे ज्यादा फायदा क्रिएटिव प्लस S कैमो (Creative Plus S Camo) पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट पर मिल रहा है, जिसकी कीमत में लगभग ₹88,000 की कमी दर्ज की गई है। वहीं बेस वैरिएंट की कीमत में लगभग ₹71,000 तक की गिरावट आई है। टाटा पंच के अलग-अलग वैरिएंट्स में यह कटौती ₹58,000 से लेकर ₹88,000 तक है। कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन से पहले यह बड़ा प्राइस कट ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर साबित होगा और सेल्स में भी उछाल लाएगा। टाटा पंच: फीचर्स और सुरक्षा टाटा पंच अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन के लिए मशहूर है। इसने भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाता है। यह SUV पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, आरामदायक सिटी ड्राइव और हाईवे पर दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर जो लोग लंबे समय से SUV खरीदने का सोच रहे थे और खासकर फेस्टिव सीजन का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए टाटा पंच अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती साबित होगी। कंपनी को उम्मीद है कि नई कीमतों के बाद इसकी बुकिंग्स में बड़ा उछाल आएगा। कुल मिलाकर, GST 2.0 के तहत कीमतों में आई यह कटौती टाटा पंच को वैल्यू फॉर मनी SUV बना रही है, जिससे यह कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी रह सकती है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Related Articles

मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस लॉन्च: पहली बार ADAS, अंडरफ्लोर CNG टैंक और प्रीमियम फीचर्स के साथ क्रेटा-सैल्टॉस को चुनौती
