Categories:HOME > Car >

क्रेटा के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें घोषित, GST कटौती से ग्राहकों को मिलेगी बड़ी बचत

क्रेटा के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें घोषित, GST कटौती से ग्राहकों को मिलेगी बड़ी बचत

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें घोषित कर दी हैं। 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST स्लैब के बाद इस मॉडल को खरीदने वाले ग्राहकों को अब वैरिएंट के हिसाब से औसतन 40–70 हजार रुपये तक की बचत होगी। कंपनी का कहना है कि GST दरों में बदलाव का सीधा फायदा क्रेटा ग्राहकों को मिलेगा। नए GST 2.0 में पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, CNG और LPG कारों (1200 सीसी या उससे कम इंजन व 4 मीटर तक लंबाई वाली) पर कर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी तरह 1500 सीसी तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी यही छूट लागू होगी। दूसरी ओर, लग्जरी और मिड-साइज गाड़ियों पर अब 40% GST स्लैब होगा, जो पहले 28% GST और 22% सेस (कुल 50%) के रूप में वसूला जाता था। यानी ग्राहकों को यहां भी 10% टैक्स से राहत मिलेगी। क्रेटा की कीमतों में इस बदलाव का असर साफ दिख रहा है। कंपनी की ओर से जारी नई एक्स-शोरूम कीमतों के अनुसार, एंट्री-लेवल 1.5 E वैरिएंट की कीमत 11,10,900 रुपये से घटकर 10,72,589 रुपये हो गई है, जिससे करीब 38,000 रुपये की बचत होगी। वहीं टॉप-एंड 1.5 SX(O) IVT में ग्राहकों को करीब 65,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसी तरह डीजल मॉडल्स में भी 40–70 हजार रुपये तक की बचत दर्ज की गई है। हुंडई क्रेटा N-Line के वेरिएंट्स पर भी नए GST स्लैब का असर पड़ा है। उदाहरण के तौर पर N8 1.5 Turbo अब 16,34,905 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 16,93,300 रुपये थी। N8 1.5 Turbo DCT में लगभग 60,000 रुपये तक की कमी आई है। नए GST नियम यह भी तय करते हैं कि किन गाड़ियों पर 18% कर लगेगा और किन पर 40%। 1200 सीसी से बड़ी पेट्रोल कारें, 1500 सीसी से अधिक डीजल कारें और 170 मिमी से अधिक ग्राउंड क्लियरेंस वाले SUV, UV, MUV, MPV या XUV वाहनों पर 40% GST देना होगा। सरकार का दावा है कि पुराने टैक्स ढांचे में लग्जरी कारों पर कुल 50% टैक्स देना पड़ता था, जबकि अब यह घटकर 40% रह गया है। इससे SUV और लग्जरी कारों के सेगमेंट में भी ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी। हुंडई क्रेटा की नई कीमतें यह दिखाती हैं कि GST 2.0 का असर मध्यम व लग्जरी सेगमेंट दोनों पर होगा। मौजूदा समय में एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे वैरिएंट-वार नई कीमतें देखें और फिर खरीदारी का फैसला लें।

@मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

Tags : GST , Creta

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab