छा गई Volkswagen Golf GTI, बुकिंग खुलते ही 5 दिन में सोल्ड आउट हुआ पहला बैच, जानिए खासियत

भारत में जब भी कोई परफॉर्मेंस कार लॉन्च होती है, ऑटो प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब दिग्गज जर्मन कार निर्माता Volkswagen ने भारत में अपनी पॉपुलर हॉट हैचबैक Golf GTI की बुकिंग शुरू की। महज 5 दिन में ही इसका पहला बैच पूरी तरह सोल्ड आउट हो गया। आइए जानते हैं क्या है इस कार की खास बातें, जिससे लोग इतने प्रभावित हुए। बुकिंग का धमाका 5 मई 2025 को Volkswagen ने भारत में Golf GTI के लिए बुकिंग शुरू की थी। कंपनी ने पहले बैच में 150 यूनिट्स पेश की थीं, जो देखते ही देखते सिर्फ 5 दिनों में पूरी तरह बुक हो गईं। हालांकि कुल 250 यूनिट्स भारत लाई जानी हैं, लेकिन पहला स्लॉट खत्म होने से यह कार चर्चा में आ गई है। फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास Golf GTI के केबिन में स्पोर्टी और लग्जरी का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। इसमें दिए गए हैं: • GTI बैज वाला लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील • पैडल शिफ्टर्स • 12.9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले • 10.25-इंच का डिजिटल कॉकपिट • 7-स्पीकर साउंड सिस्टम • वायरलेस चार्जिंग • एम्बिएंट लाइट्स • पैनोरमिक सनरूफ डिजाइन में भी दम Golf GTI का लुक इसकी स्पोर्टी पहचान को दर्शाता है। • आगे है बड़ा हनीकॉम्ब ग्रिल और X-शेप फॉग लाइट्स • रेड ‘GTI’ बैज और हेडलाइट को जोड़ने वाली रेखा • 18-इंच अलॉय व्हील्स • पीछे स्मोक्ड LED टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट इंजन और परफॉर्मेंस Golf GTI के भारतीय वेरिएंट में मिलेगा दमदार 2.0-लीटर TSI इंजन जो पैदा करता है: • 265 bhp की पावर • 370 Nm टॉर्क • 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5.9 सेकंड लगते हैं कीमत और उपलब्धता हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 40 लाख रुपये के आसपास हो सकती है (CBU इंपोर्ट के कारण)।