Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Harley Davidson के 2016 Model Lineup की कीमत 4.52 लाख से शुरू

Harley Davidson के 2016 Model Lineup की कीमत 4.52 लाख से शुरू

हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपने 2016 मॉडल लाइनअप (2016 Model Lineup) की कीमतें घोषित कर दी हैं। दिल्ली में एक्स शोरूम नई स्ट्रीट 750 बाइक (Street 750 Bike) की कीमत 4.52 लाख रुपए है। नई स्ट्रीट 750 (Street 750) के सस्पेंशन और इंजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें रिवाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम है।

स्पोर्टस्टर सीरीज में रिवैम्प्ड आयरन 883 (Iron 883) और फोर्टी एट मॉडल (Forty Eight Model) की कीमत अब क्रमश: 7.37 लाख और 9.12 लाख रुपए है। अपडेट के बाद इन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) को लाइटर अलॉय, रिवाइज्ड सीटिंग और नया सस्पेंशन मिल गया है, जिसमें एडजस्टेबल रियर शॉक्स भी इनक्लूड है।

सभी सॉफ्टेल मोटरसाइकिलों (Softail Motorcycles) में हाई आउटपुट ट्विन कैम 103 इंजन है, जो टॉर्क का 141 Nm प्रोड्यूस करता है। नए इंजन के साथ 2016 हैरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक (2016 Heritage Softail Classic) में रिफ्रेश्ड स्टाइलिंग इम्प्रूव्ड सैडलबैग सपोर्ट और स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी है। इसकी कीमत 16.60 लाख रुपए है।

इस लॉट में शामिल टूरिंग सीरीज की नई रोड किंग (Road King) सबसे महंगी है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपए है। भारत में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की मार्केटिंग डायरेक्टर पल्लवी सिंह ने कहा कि इस साल हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने अपने रिफ्रेश्ड डार्क कस्टम्स मॉडल्स (Refreshed Dark Customs Models) इंट्रोड्यूस किए हैं।

इनमें नई आयरन 883 (Iron 883), फोर्टी एट (Forty Eight) और स्ट्रीट 750 मोटरसाइकिल (Street 750 Motorcycle) शामिल हैं, जो भारत में राइडर्स की न्यू जनरेशन को ऑथेंटिक व अफोर्डेबल एक्सपीरियंस ऑफर करती हैं। कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हमने हमारी रेंज में ज्यादा पॉवर जोडा है।

रोड किंग (Road King) की वापसी हुई है और सॉफ्टेल रेंज (Softail Range) में इंजन अपग्रेड किए गए हैं, जो हमारे क्रूजर मॉडल (Cruiser Model) की मोस्ट पॉवरफुल लाइनअप है। ये बाइक (Bike) 30 व 31 अक्टूबर को होने वाली हार्ले रॉक राइडर्स इवेंट में शोकेस (Showcase) की जाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab