CES 2019 : हर्ले डेविडसन सैमसंग बैटरी के साथ E-Motorcycle लांच करेगी
   Page 1 of 2  09-01-2019  
                
               
                          
                लास
 वेगास। अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हर्ले डेविडसन यहां कंज्यूमर 
इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में सैमसंग एसडीआई कंपनी की बैटरी से लैस अपनी 
पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइव वायर पेश करेगी।  
                 
                 
                
                
दक्षिण कोरियाई बैटरी 
निर्माता कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी योंहप के 
अनुसार, टेक-सेवी और प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए हर्ले डेविडसन और सैमसंग 
एसडीआई ने अगले चार सालों तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए समझौता 
किया है।


































