Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Harley Davidson की Fat Boy को हुए 25 साल

Harley Davidson की Fat Boy को हुए 25 साल

अमेरिकन मोटरसाइकिल ब्रांड हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) के आइकनिक क्रूजर फेट बॉय (Fat Boy) मॉडल को 25 साल पूरे हो गए हैं। मोटरसाइकिल ने 1991 की हॉलीवुड मूवी टर्मिनेटर जजमेंट डे ( Terminator Judgement Day ) से सबका ध्यान खींचा था। फिलहाल फेट बॉय ( Fat Boy ) अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ( Arnold Schwarzenegger ) की नई फिल्म टर्मिनेटर जेनिसिस ( Terminator Genisys ) में भी नजर आ रही है।

हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की फेट बॉय (Fat Boy) को 60, 70 व 80 के दशक के हार्डटेल चोपर्स ( Hardtail Choppers ) को रिप्रजेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है। हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) के अनुसार फेट बॉय (Fat Boy) दो दशक से ज्यादा समय से मार्केट में होने के बाद भी दुनियाभर में बाइक के दीवानों के दिलों पर राज कर रही है।

हार्डटेल व सॉफ्टटेल मॉडल ( Hardtail & Softtail ) के मिश्रण वाली यह फेट बॉय (Fat Boy) बाइक गजब की दिखने के साथ अनटेेम्ड मैकेनिकल अपील रखती है। इसकी स्पेशल मैकेनिक्स इसे आज तक की सभी मोटरसाइकिलों में स्पेशल दर्जा दिलाती है। मोनोक्रोमेटिक पेंट स्कीम व टि्वन कैम इंजन इसकी खासियत है। इसके टैंक पर इस्तेमाल किए जाने वाले लोगो को आज तक नहीं बदला गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab