Categories:HOME > Car > Economy Car

13th Auto Expo शुरू, 80 से ज्यादा Car-Bike होंगी Unveil

13th Auto Expo शुरू, 80 से ज्यादा Car-Bike होंगी Unveil

मच अवेटेड दिल्ली ऑटो एक्सपो (Delhi Auto Expo) का 13वां एडिशन (13th Edition) आज बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (IEM) में शुरू हो गया। इसमें 20 से ज्यादा देश के विभिन्न ब्रांड अलग-अलग कार (Car), बाइक (Bike) ऑटोमोबाइल ट्रेंड्स (Automobile Trends) को शोकेस (Showcase) करेंगे।

शुरुआती दो दिन इसे सिर्फ मीडिया के लिए खोला गया है। इसके बाद शुक्रवार (5 फरवरी) से 9 फरवरी तक यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। पहले दिन बिग लॉन्च में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की क्रॉसओवर कार वितारा ब्रेजा (Vitara Brezza), बीएमडब्ल्यू 1 सीरीज (BMW 1 Series) और हुंडई टुस्कोन (Hyundai Tuscon) शामिल हैं।

देश में पहले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) का आयोजन 1986 में हुआ था और इसकी अवधि नौ दिन की थी। पिछले तीन दशक में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) साइज व इनफ्लूएंस दोनों के हिसाब से बढता गया। इस बार 1580 पार्टिसिपेंट्स 80 से ज्यादा नई कार (Car) बाइक्स (Bikes) को अनवील (Unveil) करेंगे और माना जा रहा है कि शो करीब सात लाख लोगों को अट्रेक्ट करेगा।

वर्ष 2014 में हुए एक्सपो (Expo) में 60 से ज्यादा नई गाडियों की लॉन्चिंग हुई थी और करीब पांच लाख 60 हजार लोगों ने इसे अटेंड किया था। ग्रेटर नोएडा में मोटर शो (Motor Show) के साथ प्रगति मैदान के एक्जीबिशन हॉल्स में चार से सात फरवरी तक कंपोनेंट्स शो (Components Show) होगा, जिसमें ऑटोमोबाइल वर्ल्ड (Automobile World) द्वारा अडॉप्ट की गई कटिंग एज टेक्नोलोजी व टूल्स पर फोकस किया जाएगा।

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) जोइंटली ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (ACMA), द कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। यह इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मोटर वीकल मैन्यूफैक्चरर्स (OICA) से एक्रिडिटेड है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab