Nissan-TVS ने की पार्टनरशिप, देंगे बेहतर कस्टमर सर्विस
Page 1 of 3 29-06-2016
ग्राहकों पर अपनी पकड मजबूत करने और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. (NMIPL) ने MyTVS से पार्टनरशिप की है। MyTVS टीवीएस आॅटोमोबाइल साॅल्यूशंस प्रा. लि. (TVS ASPL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। फिलहाल यह सर्विस तमिलनाडू में ही शुरू की गई है। बाद में इसे देशभर में शुरू किया जाएगा।
इस पार्टनरशिप के तहत ग्राहकों को फिल्टर्स, ब्रेक पैड्स आदि पार्टस आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे, साथ ही रिप्लेसमेंट में भी कोई परेशानी नहीं होगी। निसान की सर्विस Nissan-MyTVS के तैयार स्टाफ के जरिए दी जाएगी।
Tags : Nissan India, MyTVS, Service, Datsun, TVS, Partnership, Dealership
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































