Nissan-TVS ने की पार्टनरशिप, देंगे बेहतर कस्टमर सर्विस
Page 3 of 3 29-06-2016
गौरतलब है कि हालही में निसान की कंपनी डैटसन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक रेडीगो देश में लाॅन्च की है। अपनी इस कार को देश में पाॅपुलर बनाने और सफलता हासिल करने के लिए निसान को अपने नेटवर्क को बढाने की जरूरत है और ऐसे में यह पार्टनरशिप काफी मददगार साबित हो सकती है।
कंपनी चाहती है कि देश की कुल जनसंख्या के 95 प्रतिशत भाग तक निसान की पहुंच हो। इसके लिए निसान की योजना देशभर में 300 डीलरशिप नेटवर्क खोलने की है।
Source: www.vicky.in
Tags : Nissan India, MyTVS, Service, Datsun, TVS, Partnership, Dealership
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































