कुछ खास है Jaguar F-Type SVR, लाॅन्च जल्दी
   Page 5 of 6  28-01-2017  
                
              
                          नई एफ-टाइप को कूपे और कन्वर्टेबल दोनों अवतार में उतारा जाने की उम्मीद है। इस कार को 5 माॅडल में उतारा जाएगा। यह लग्ज़री सेडान 3 इंजन आॅप्शन में उपलब्ध होगी। स्टैण्डर्ड माॅडल में 3.0 लीटर का V6 इंजन आएगा जो दो पावर ट्यून जनरेट कर सकेगा। पहला 340PS और दूसरा 400PS की पावर के साथ 460Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। RWD (रियर व्हील ड्राइव) और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) दोनों तरह के सेटअप आपको यहां मिलेंगे।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
   Tags :  Jaguar F-Type,  Hindi News,  Auto News,  Review,  Luxury Car,  AWD
            
          

































