Lamborghini ने उतारी Huracan RWD Spyder स्पोर्ट्स कार
Page 1 of 4 01-02-2017
सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्बाॅर्गिनी ने अपनी नई ह्यूराकेन RWD स्पाईडर को देश में लाॅन्च कर दिया है। यह एक कन्वर्टेबल स्पोर्ट्स कार है जो रियर व्हील ड्राइव (RWD) फंक्शन के साथ उतारी गई है। कीमत 3.45 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस कार की रूफ को हटाया और फिर से बंद किया जा सकता है। ह्यूराकेन सीरीज़ की यह दूसरी कन्वर्टेबल स्पोर्ट्स कार है। इससे पहले कंपनी अपनी ह्यूराकेन स्पाईडर को पहले ही उतार चुकी है जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) कार है। नई कार ह्यूराकेन सीरीज़ का पांचवा माॅडल है। इस लाइनप में पहले ही कूपे, स्पाइडर, RWD कूपे और एवियो (स्पेशल एडिशन) शामिल हैं।


































