Lamborghini Huracan Evo भारत में लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
 
                          
                लैम्बोर्गिनी ने भारत में हुराकेन फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स 
शोरूम कीमत 3.73 करोड़ रुपए है। हुराकेन इवो के रूप में डब्ड इस सुपरकार 
में बैटर स्टाइलिंग चेंजेज हैं, बैटर एरोडायनेमिक्स और मोर पॉवरफुल इंजन 
है। हुराकेन इवो का प्राइस टैग आउटगोइंग हुराकेन से आलमोस्ट आईडेंटिकल है। 
उसकी कीमत 3.71 करोड़ रुपए थी। हुराकेन इवो, हुराकेन परफोरमेंट का इंजन है,
 जिसे भारत में वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। 
                 
                 
                
                
5.2 लीटर नैचुरली 
एस्पिरेटेड वी10, 640 एचपी और 600 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। इसका 
क्लेम्ड टाइम 2.9 सैकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा स्प्रिंट है, जबकि 9 
सैकंड में 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टॉप स्पीड 323.5 
केपीएच है, जो अनचेंज्ड है। हुराकेन इवो में एक नया फ्रंट बंपर, रियर बंपर,
 रियर डिफ्यूजर और न्यू ट्विन एक्जास्ट पाइप्स हैं, जो हायर अप पोजिशंड 
हैं, लाइक हुराकेन परफोरमेंट। 
एरोडायनेमिक्स के टम्र्स में इवो में एक सुपर
 स्लिपरी अंडरबॉडी और एक न्यू इंटीग्रेटेड डकटेल स्पोइलर है, जो अपने 
प्रेडेसेसर की तुलना में डाउनफोर्स व ड्रैग को बैटर बैलेंस करते हैं। 
इटालियन कारमेकर ने हराकेन इोव को एक नए चेसिस कंट्रोल सिस्टम काल्ड 
लैम्बोर्गिनी डायनेमिका वेइकोला इंटीग्रेटा से इक्विप्ड किया है।
 नया 
सिस्टम एवरी आस्पेक्ट ऑफ द सुपरकार डायनेमिक्स लाइक एक्सलरेशन, रॉल, पिच और
 यॉ रेट क मोनिटर व कंट्रोल करने के लिए डिजाइन्ड है। मेजर टाकिंग पॉइंट 
इनसाइड द हुराकेन का कैबिन एडिशन ऑफ एन 8.4 इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन इन द 
कंसोल। स्क्रीन एप्पल कार प्ले व एक एडवांस्ड वॉइस कमांड सिस्टम से 
इक्विप्ड है। लैम्बोर्गिनी हुराकेन इवो की टक्कर फरारी 488 जीटीबी और ऑडी 
आर8 वी10 प्लस से होगी। 


































