Categories:HOME > Bike > Electric Bike

सुजुकी ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, कीमत 1.88 लाख रुपये

सुजुकी ने भारत में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, कीमत 1.88 लाख रुपये

95 किमी रेंज, LFP बैटरी और DC फास्ट चार्जिंग के साथ एंट्री, सेगमेंट में सबसे महंगी स्कूटरों में शामिल

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने देशभर की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

e-Access में 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी के अनुसार LFP बैटरी को लॉन्ग लाइफ और बेहतर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए चुना गया है, हालांकि इसकी रेंज अन्य केमिस्ट्री वाली बैटरियों से थोड़ी कम रहती है।

परफॉर्मेंस और हार्डवेयर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में परमानेंट मैग्नेट मोटर दी गई है, जो 5.5 bhp की पीक पावर और 15 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 71 किमी प्रति घंटा बताई गई है। स्कूटर का वजन 122 किलोग्राम, सीट हाइट 765 मिमी, और इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।

चार्जिंग विकल्प

चार्जिंग के लिए पोर्टेबल AC चार्जर से स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 40 मिनट से अधिक समय लगता है। वहीं कंपनी के DC फास्ट चार्जर से यह स्कूटर करीब 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सुजुकी के 240 से ज्यादा शोरूम पर DC फास्ट चार्जर और सभी डीलरशिप पर AC चार्जर उपलब्ध कराए गए हैं।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

e-Access को पेट्रोल Access से अलग डिजाइन दिया गया है। इसमें LED लाइटिंग और स्पोर्टी लुक मिलता है। स्कूटर चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस—ब्लैक/रेड, व्हाइट/ग्रे, ग्रीन/ग्रे और ब्लू/ग्रे में उपलब्ध है।

कीमत और मुकाबला

कीमत के लिहाज से e-Access अपने सेगमेंट में सबसे महंगी स्कूटरों में शामिल है। यह बजाज चेतक के टॉप वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये महंगी है। वहीं TVS iQube ST (5.3 kWh) और Ather Rizta (3.7 kWh) वेरिएंट से भी इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये ज्यादा है। पेट्रोल Access के टॉप मॉडल की तुलना में इसकी कीमत दोगुनी से अधिक है।

कंपनी का बयान


सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेदा ने कहा कि e-Access कंपनी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसमें लॉन्ग लाइफ बैटरी, बेहतर हैंडलिंग, स्मूथ एक्सीलरेशन और हाई क्वालिटी फिट एंड फिनिश पर खास ध्यान दिया गया है।

आगे की योजना

सुजुकी e-Access को पहली बार जनवरी 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसका प्रोडक्शन गुरुग्राम प्लांट में शुरू हो चुका है। कंपनी भारत में चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाने और सर्विस सेंटर्स को EV रेडी करने पर काम कर रही है। रियल वर्ल्ड कंडीशंस में इसकी रेंज 65 से 75 किलोमीटर रहने की उम्मीद है।

अगर बिक्री उम्मीद के मुताबिक रहती है, तो सुजुकी भविष्य में भारतीय बाजार के लिए और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल्स पेश कर सकती है।

@ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड Dual Dirt Bike

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab