Categories:HOME > Bike > Standard Bike

आॅटोमोबाइल पर भारी नोटबंदी, दोपहिया बिक्री में गिरावट

आॅटोमोबाइल पर भारी नोटबंदी, दोपहिया बिक्री में गिरावट

दोपहिया की मांग में कमी

नोटबंदी के बाद दोपहिया वाहनों की मांग में कमी आती दिख रही है। नया साल भी इस बार दोपहिया वाहन डीलरशिप पर भीड़ लाने में कामयाब नहीं हो पाया। सावें फिर से खुद चुके हैं लेकिन यह आंकड़ा ठीक नहीं हो पा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकाॅर्प की बिक्री में 13.54 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर कुल 5,63,348 वाहन बेचे थे जो इस साल जनवरी में केवल 4,87,088 इकाई रह गई हैं। बाकी कंपनियों की स्थिति भी इससे अच्छी नहीं है।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab