महिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम पहले नहीं था ऐसा, पहले था …
Page 2 of 4 10-08-2017
इस कहानी की शुरूआती हुई आजादी से ठीक 2 साल पहले यानि 1945 में जब लुधियाना के महिंद्रा ब्रदर्स केसी महिंद्रा और जेसी महिंद्रा के साथ मलिक गुलाम मोहम्मद ने मिलकर महिंद्रा एंड मोहम्मद (एम एंड एम) नाम की स्टील कंपनी की शुरूआत की। दो साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद 15 अगस्त, 1947 में यह गठजोड़ टूट गया क्योंकि आजादी के बाद दो हिस्सों में बंटा हिंदूस्तान और पाकिस्तान। मलिक गुलाम मोहम्मद पाकिस्तान चले गए और महिंद्रा ब्रदर्स रह गए हिंदुस्तान में।
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































