मारुति की सियाज अब हमेशा के लिए बाजार से हुई बाहर, ग्राहक नहीं कर पाएंगे खरीद

मारुति सुजुकी ने अगस्त 2025 की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें यह साफ हो गया है कि कंपनी की मशहूर लग्जरी सेडान सियाज (Ciaz) अब भारतीय बाजार से हमेशा के लिए गायब हो गई है। कंपनी ने इस मॉडल का प्रोडक्शन अप्रैल 2025 में ही रोक दिया था, लेकिन कुछ नेक्सा डीलर्स के पास बचा हुआ स्टॉक ग्राहकों को दिया जा रहा था। अब वह अंतिम स्टॉक भी पूरी तरह बिक चुका है, जिससे यह तय हो गया है कि भविष्य में इस कार को खरीदने का कोई मौका ग्राहकों को नहीं मिलेगा।
अगस्त रिपोर्ट से नाम गायब
मारुति ने अपनी अगस्त सेल्स रिपोर्ट में सियाज का कोई जिक्र नहीं किया। यह सीधा संकेत है कि कार अब आधिकारिक रूप से ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो चुकी है। खास बात यह रही कि कंपनी इस मॉडल पर हाल ही में 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। इसके बावजूद बचा हुआ अंतिम स्टॉक भी कुछ ही महीनों में खत्म हो गया। सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपए रखी गई थी।
डिजाइन और रंग विकल्प
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में सियाज को अपडेटेड लुक और नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया था। कंपनी ने इसमें ब्लैक रूफ के साथ तीन डुअल-टोन कलर वेरिएंट जोड़े थे, जिनमें पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन शामिल थे। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया था, जिससे ग्राहकों को अपने अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा मिलती थी।
इंजन और परफॉर्मेंस
सियाज में वही पुराना 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। माइलेज के मामले में भी यह कार बेहतर मानी जाती थी। कंपनी का दावा था कि मैनुअल वर्जन 20.65 किमी प्रति लीटर तक और ऑटोमैटिक वर्जन 20.04 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।
सुरक्षा के फीचर्स
सियाज अपने सेगमेंट में सुरक्षा सुविधाओं के लिए भी जानी जाती थी। कंपनी ने इसमें 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल किए थे। सभी वैरिएंट्स में हिल-होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को स्टैंडर्ड किया गया था। इसके अलावा इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स भी शामिल थे। इन फीचर्स ने इसे पारिवारिक और सुरक्षित कार के रूप में स्थापित किया।
ग्राहकों के लिए निराशा
सियाज लंबे समय तक मिड-साइज सेडान सेगमेंट में मारुति की एक मजबूत पेशकश रही। इसका डिजाइन, माइलेज और सुरक्षा फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करते थे। लेकिन अब इसके स्टॉक खत्म हो जाने से उन लोगों के लिए निराशा की स्थिति है जो इस कार को खरीदना चाहते थे। यह कार अब केवल भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएगी।