Sonalika Tractor अब जाएगा चाइना, बड़े प्रोफिट की उम्मीद
Page 3 of 3 20-06-2017
आपको बता दें कि कंपनी सालभर में करीब 3 लाख ट्रैक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है और देश की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। ग्लोबल मार्केट में अफ्रिका और साउथ ईस्ट एशिया कंपनी के सबसे बड़े बाजार हैं। अब यूएस व यूरोपियन देशों में भी ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी का यह ब्रांड दुनिया के करीब 80 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में कंपनी ने कुल 81,531 ट्रैक्टर्स की बिक्री की है। इस साल का कंपनी का रेवेन्यू 4,268 करोड़ रूपए है जिसका 25 प्रतिशत हिस्सा एक्सपोर्ट मार्केट से आया है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































