Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Royal Enfield 650 Twins की जबरदस्त मांग, प्रोडक्शन बढ़ा

Royal Enfield 650 Twins की जबरदस्त मांग, प्रोडक्शन बढ़ा

रॉयल इनफील्ड 650 ट्विंस नवंबर 2018 में लॉन्च की गई थी। इन दोनों बाइक्स की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है, जिससे प्रोडक्शन की रफ्तार कम दिख रही है। ऐसे में वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। देशभर में 4 से 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, जो भारत में किसी प्रोडक्शन बाइक का सबसे लंबा वेटिंग पीरियड है। दोनों बाइक का वेटिंग पीरियड सेम है।

हालांकि इंटरसेप्टर 650 की मांग कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से अधिक है। डिलीवरी पीरियड भी अलग-अलग है। मुंबई व चेन्नई में 4-5 माह और मैसूर में 3-4 माह वेटिंग पीरियड है। देश और विदेश में हाई डिमांड के चलते लोंग वेटिंग पीरियड है। फरवरी में रॉयल इनफील्ड ऑरगैडम प्लांट में निगोशिएशंस में प्रोगे्रस में कमी पर श्रमिकों द्वारा बुलाई गई हड़ताल से भी यह समस्या पैदा हुई। प्रतीक्षा अवधि कम करने के लिए कंपनी ने वर्तमान 2500 यूनिट की तुलना में 4000-5000 यूनिट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

इससे प्रतीक्षा अवधि को नीचे लाने में काफी मदद मिलेगी। सेल्स के टम्र्स में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 नवंबर 2018 में लॉन्च होने के बाद से मांग में लगातार वृद्धि दर्ज कर रही है। नवंबर में यह आंकड़ा 325 मोटरसाइकिल का था, जो दिसंबर में 629 तक पहुंच गया। जनवरी में 1069 बाइक बिकीं।

फरवरी में आरई 650 ट्विंस की बिक्री 1445 इकाइयों तक पहुंच गई और हर मिडिलवेट बाइक को भारी अंतर से पछाड़ दिया। 650 ट्विंस को यूके, यूएसए, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में भी निर्यात किया जाता है। थाईलैंड में दोनों मॉडल के लिए 700 से अधिक इकाइयों से ज्यादा बुकिंग हो गई है और इस साल वहां पहला विदेशी सीकेडी प्लांट खोलने की योजना है।

रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 न केवल अब तक की सबसे अच्छी आरई मोटरसाइकिल हैं, बल्कि इनकी कीमत अग्रेसिवली 2.50 लाख और 2.65 लाख रुपए है। बाइक्स में एक नया 648सीसी, पैरेलल ट्विन, एयर कूल्ड इंजन है, जो 47 बीएचपी और 52 एनएम जनरेट करता है।

@मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab