Categories:HOME > Car > Economy Car

2019 Tata Tiago Wizz Edition की लॉन्चिंग डेट तय, डिटेल्स हुईं लीक

2019 Tata Tiago Wizz Edition की लॉन्चिंग डेट तय, डिटेल्स हुईं लीक

पिछले कुछ सप्ताहों से टाटा मोटर्स ने भारत में बेची जाने वाली अपनी कारों को लेकर लगातार अपडेट्स दिए हैं। चाहे यह हैरियर का डार्क एडिशन हो, 2019 नेक्सन क्रैज या अपनी पांच कारों हेक्सा, हैरियर, नेक्सन, टियागो, टिगोर के लिए पीआरओ पैकेज की लॉन्चिंग हो। कंपनी अपनी सभी कारों पर 1.8 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है।

सेल्स को बूस्ट करने के लिए टाटा मोटर्स जो भी संभव हो वह कर रही है। टाटा मोटर्स अब अपनी बेस्ट सेलिंग कार टियागो का नेक्स्ट अपडेट लाने जा रही है। वह 2019 टाटा टियागो विज एडिशन लॉन्च करने को तैयार है। टियागो विज का नया 2019 वेरिएंट 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि टाटा मोटर्स, टियागो का विज एडिशन लॉन्च कर रही हो।

वे वर्ष 2017 में भी इसे लॉन्च कर चुके हैं। उस समय यह कार रेड बोडी कलर विद ब्लैक रूफ एंड रेड एसेंट्स के साथ दिखी थी। इस बार इसे ब्लैक रूफ के साथ टाइटेनियम ग्रे के एक्सक्लूजिव कलर में ऑफर किया जाएगा। टाटा मोटर्स कार को ओरेंज एसेंट्स दे चुकी है। ओरेंज एसेंट फ्रंट ग्रिल, ओआरवीएम और नए डिजाइन डुरअलॉय व्हील्स पर दिखता है।

डुअलॉय व्हील्स अलॉय नहीं हैं। ये स्टील व्हील्स हैं, जो ब्लैक पेंटेड होते हैं और अलॉय जैसा दिखाने के लिए एक स्मार्ट कवर दिया गया है। ये पहली बार टियागो एनआरजी पर दिखे थे। एक्सटीरियर पर विज बैजिंग रहेगा, जो इसे टियागो के अदर वेरिएंट्स से डिफरेंशिएट करेगा। इनसाइड में डुअल कलर कॉम्बिनेशन दिखेगा। इंटीरियर्स में प्रीमियम फेब्रिक सीट्स विद ओरेंज डेको स्टिच, ग्रे गियर शिफ्ट बेजेल, ग्रे एअर वेंट बेजेल, ओरेंज साइड और सेंटर एअर वेंट रिंग, ग्रेनाइट ब्लैक इनर डोर हैंडल हैं।

नई टाटा टियागो विज को सेम 1.2 लीटर पेट्रोल बीएस4 इंजन विद 3 सिलेंडर्स पॉवर देता है। यह 84 एचपी और 114 एनएम डिलीवर करता है। ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियरबॉक्स से होता है, जबकि माइलेज 23.84 किमी प्रति लीटर का दावा है। टियागो विज सिर्फ पेट्रोल मैनुअल में ऑफर की जाएगी। इसका डीजल इंजन या एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन नहीं है।

सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एअरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड सेंसर, पार्किंग सेंसर्स एट द रियर, एबीएस विद ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल एसी, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट इनक्लूड हैं। माना जा रहा है कि 2019 टाटा टियागो विज एडिशन की कीमत 5 लाख रुपए की रेंज में रहेगी।

@कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab