Categories:HOME > Truck >

वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी

वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी

नई दिल्ली। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का ज्वाइंट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कंपनी देश में नई फैक्टरी स्थापित करने के लिए 544 करोड़ रुपए (576 मिलियन स्वीडिश क्रोना) का निवेश करेगी। कंपनी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि इस फैक्टरी में वोल्वो ग्रुप की एडवांस 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) सिस्टम का प्रोडक्शन और फाइनल असेंबली की जाएगी। यह ग्रीनफील्ड फैक्टरी मध्य प्रदेश के उज्जैन के निकट विक्रम उद्योगपुरी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में स्थापित की जाएगी। यह नई फैक्टरी वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच 18 साल की सफल साझेदारी में एक और मील का पत्थर है, जो वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करता है। वीई कमर्शियल व्हीकल्स की चेयरमैन और वोल्वो ग्रुप में सीनियर लीडर सोफिया फ्रैंडबर्ग ने कहा कि यह नया निवेश दोनों कंपनियों के बीच बढ़ते विश्वास और तालमेल को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "यह निवेश वोल्वो ग्रुप के साथ एक और लाभकारी साझेदारी की शुरुआत को दर्शाता है और पिछले 18 वर्षों में हमारे द्वारा विकसित की गई मजबूत तकनीकी और औद्योगिक क्षमताओं का लाभ इस साझेदारी को मिलेगा।" आयशर मोटर्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ लाल ने कहा कि यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तकनीकी आधार को और मजबूत करती है। उन्होंने कहा, "2008 में अपनी स्थापना के बाद से, हमारी साझेदारी ने लगातार एडवांस प्रोग्राम डिलीवर किए हैं। यह नया एएमटी प्रोजेक्ट विश्वास और क्षमता पर आधारित है और भारत एवं अन्य उभरते बाजारों में एक अग्रणी कमर्शियल व्हीकल कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।" नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वोल्वो ग्रुप के वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा और भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण के अनुरूप होगा। इस प्लांट की प्रारंभिक क्षमता सालाना 40,000 यूनिट्स तक उत्पादन की होगी और वोल्वो के गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्पादन और स्थानीय आपूर्ति को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। --आईएएनएस ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab