निसान और डैटसन कार की कीमतों में 1 जनवरी से 5 प्रतिशत इजाफा
Page 1 of 1 24-12-2020
चेन्नई। कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार
को कहा कि वह एक जनवरी 2021 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में पांच प्रतिशत
की वृद्धि करेगी। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि निसान और डैटसन
ब्रांडों के तहत बेचे जाने वाले सभी मॉडलों में मूल्य वृद्धि लागू होगी।
प्रबंध
निदेशक राकेश श्रीवास्तव के अनुसार, बढ़ती लागत के कारण कंपनी निसान और
डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करने के लिए विवश है। (आईएएनएस)
Tags : Nissan Motor India, increase, prices, January 1, Nissan, Datsun cars
Related Articles
2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर: छह कैटेगरी में फाइनलिस्ट कारों की घोषणा, 1 अप्रैल को न्यूयॉर्क में होंगे विनर घोषित
































