Categories:HOME > Car > Economy Car

देश की नंबर-1 हैचबैक बनी बलेनो, दिसंबर 2025 में ऑल्टो-वैगनआर-स्विफ्ट को छोड़ा पीछे

देश की नंबर-1 हैचबैक बनी बलेनो, दिसंबर 2025 में ऑल्टो-वैगनआर-स्विफ्ट को छोड़ा पीछे

भारतीय कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट का पूरा समीकरण बदलता नजर आया। लंबे समय से लोकप्रिय मानी जाने वाली ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी बलेनो ने न सिर्फ अपने सेगमेंट में बल्कि ओवरऑल कार बिक्री में भी पहला स्थान हासिल कर लिया। पिछले महीने बलेनो 22,108 नए ग्राहकों तक पहुंची, जिससे यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

हैचबैक सेगमेंट में मारुति का दबदबा


दिसंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी का एकतरफा दबदबा रहा। टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की सूची में मारुति के पांच मॉडल शामिल रहे। खास बात यह रही कि टॉप-4 पोजीशन पर भी मारुति की ही कारों ने जगह बनाई, जिससे कंपनी की मजबूत पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।


बलेनो ने दर्ज की रिकॉर्ड ग्रोथ


मारुति सुजुकी बलेनो के लिए दिसंबर 2025 बेहद खास रहा। जहां दिसंबर 2024 में इसकी बिक्री 9,112 यूनिट के आसपास थी, वहीं एक साल बाद यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में 143 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी ग्रोथ मानी जा रही है।



स्विफ्ट और वैगनआर की स्थिति



बलेनो के बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसकी दिसंबर 2025 में 18,767 यूनिट बिकीं। स्विफ्ट ने भी सालाना आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया और करीब 80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। वहीं, मारुति वैगनआर के लिए यह महीना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा। दिसंबर 2025 में इसकी बिक्री 14,575 यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले कम रही और इसमें गिरावट दर्ज की गई।



ऑल्टो और ग्लैंजा की बढ़ती मांग


मारुति सुजुकी ऑल्टो ने एक बार फिर दिखा दिया कि बजट सेगमेंट में इसकी पकड़ अब भी मजबूत है। दिसंबर 2025 में ऑल्टो की बिक्री में सालाना आधार पर अच्छा उछाल देखने को मिला। वहीं, टोयोटा ग्लैंजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बिक्री में करीब 85 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जिससे यह टॉप-5 हैचबैक कारों में शामिल हो गई।



टाटा और हुंडई की मौजूदगी


टाटा मोटर्स की टियागो और अल्ट्रोज दोनों ही टॉप-10 सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। टियागो ने स्थिर प्रदर्शन दिखाया, जबकि अल्ट्रोज की बिक्री में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। हुंडई की बात करें तो ग्रैंड i10 निओस और i20 दोनों मॉडल सूची में मौजूद रहे, हालांकि इनकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले हल्की गिरावट देखने को मिली।


इग्निस ने भी चौंकाया


सूची में सबसे निचले पायदान पर रहने के बावजूद मारुति सुजुकी इग्निस ने सबसे तेज सालाना ग्रोथ दर्ज की। दिसंबर 2025 में इसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना से भी ज्यादा रही, जिससे यह साफ हो गया कि इस कार के लिए भी बाजार में मांग बढ़ रही है।



क्या कहता है दिसंबर का ट्रेंड


दिसंबर 2025 के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम हैचबैक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। बलेनो की नंबर-1 पोजीशन इस बात का प्रमाण है कि अब ग्राहक डिजाइन, स्पेस और फीचर्स के साथ-साथ ब्रांड वैल्यू को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab