ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र
   Page 1 of 6  25-06-2016  
                
               
                          
                भारत में सुपरबाइक का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढता जा रहा है। इन दिनों देश में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जिन्हें प्रिमियम बाइक्स से ज्यादा हैवी व पावरफुल बाइक्स पसंद आ रही है। KTM Duke की एंट्री ने इस शौक को और भी ज्यादा हवा दी है। इन सुपरबाइक्स में दिया गया इंजन एक हैचबैक कार जितना पावर देता है लेकिन कीमत उनसे कहीं ज्यादा। बनेली, ट्रायंम्फ इस केटेगिरी में सबसे आगे हैं। इसी तरह की सुपरबाइक्स की जानकारी हमने इस आर्टिकल में पेश की है। आइए, जानते हैं इनके बारे में .... 
                 
                 
                
                
  
				    
            


































