ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र
   Page 2 of 6  25-06-2016  
                
               
                          
                बनेली TNTR  
                 
                 
                
                बनेली TNTR स्पोर्ट्स बाइक टोरांडो TRE1130R का स्ट्रीटफाइटर वर्जन है। TNTR की बोल्ड बाॅडी, अग्रेसिव लुक और फास्ट स्पीड इसे एक बेहतर स्पोर्ट्स और आॅफ रोडर बाइक बनाते हैं। इस बाइक को इटेलियन टच दिया गया है। बनेली स्टाइल फ्यूल टैंक और मोटे ट्यबलैस टायर्स के अलावा बाॅडी ज्वांइट के लिए इस्तेमाल किए पाइप इसे एक काबिलेतारीफ लुक देते हैं। इस बाइक में 1131cc का दमदार इंजन लगा है जो 155.5bhp की पावर के साथ 120Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबाॅक्स यहां देखने को मिलेंगे।
कीमत: 12.14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई)
  
				    
            


































