Maruti Swift Dzire क्यों है पसंदीदा कार,आइए जाने
   Page 4 of 4  09-06-2015  
                
               
                          पावर और माइलेज इस नए Facelift में 1.3 लीटर ष्ठष्ठiस् डीजल इंजन और 1.2 लीटर ज्ञ सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका डीजल वेरिएंट 74बीएचपी पावर और 190एनएम टॉर्क, वहीं पेट्रोल ट्रिम 83बीएचपी पावर और 115एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो डीजल मॉडल 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर, वहीं पेट्रोल मॉडल 20.85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले क्रमश: 13 प्रतिशत और 9 प्रतिशत ज्यादा है।


































