Categories:HOME > Car > Economy Car

GenX Nano के लिए Locally Produce AMT Units का Plan

GenX Nano के लिए Locally Produce AMT Units का Plan

इस साल के शुरू में होम ग्रोन ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Home Grown Automaker Tata Motors) ने भारत में जनएक्स नैनो (GenX Nano) के नाम से न्यू जनरेशन नैनो कार (New Generation Nano Car) लॉन्च की थी। वेरियस स्टाइलिंग एंड फीचर ऑफर के साथ कार (Car) में एक ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) यूनिट भी थी।

एएमटी वेरिएंट (AMT Variant)
की ग्रोइंग डिमांड व इनक्रीज्ड वेटिंग पीरियड को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब एएमटी यूनिट (AMT Unit) को लोकली प्रोड्यूस करने के बारे में सोच रही है। इसकी शुरुआत अगले साल से हो सकती है।

टाटा मोटर्स कंपनी (Tata Motors Company)
करेंटली जनएक्स नैनो (GenX Nano) के लिए इटली की कंपनी (Company) मैगनेटी मारेली (Magneti Marelli) से एएमटी यूनिट (AMT Unit) इंपोर्ट कर रही है। टाटा मोटर्स (Tat Motors) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोग्राम प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट गिरीश वाघ ने कहा कि हम किट को लोकलाइज करने पर विचार कर रहे हैं और ऐसा अगले साल हो जाएगा।

वाघ के मुताबिक करेंटली 40 पर्सेंट बुकिंग नई टाटा जनएक्स नैनो (Tata GenX Nano) के एएमटी वेरिएंट (AMT Variant) की हो रही है। इसीलिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) सप्लाई को लोकलाइज करना चाहती है। ऐसा होने पर कारमेकर (Carmaker) एएमटी वेरिएंट्स (AMT Variants) की इनक्रीज्ड डिमांड को पूरा करने के साथ इसके लोंग वेटिंग पीरियड को भी घटाया जा सकेगा।

फिलहाल टाटा मोटर्स (Tata Motors) साणंद मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में पर मंथ 2000 जनएक्स नैनो कार (GenX Nano Car) तैयार करती है। नई टाटा जनएक्स नैनो (Tata GenX Nano) में प्रिवियस जनरेशन नैनो (Previous Generation Nano) वाला 624 cc, टू सिलेंडर एमपीएफआई पेट्रोल इंजन ही है।

कहा जा रहा है कि कंपनी (Company) ने कार (Car) की रनिंग को स्मूथ बनाने के लिए एक नया सिलेंडर हैड व एल्युमिनियम ब्लॉक एड किया है। पॉवर फिगर्स भी अनचेंज्ड है और कार (Car) स्टिल मैक्जिमम 38 bhp चर्न आउट करने के साथ 51 Nm पीक टॉर्क डवलप करती है। 5-स्पीड यूनिट में नया एएमटी गियरबॉक्स है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab