Categories:HOME > Bike > Sports Bike

KTM अपनी Most Powerful RC16 के साथ 2017 MotoGP में करेगी Enter

KTM अपनी Most Powerful RC16 के साथ 2017 MotoGP में करेगी Enter

केटीएम (KTM) की हाईली एंटिसिपेटेड आरसी16 मोटोजीपी मोटरसाइकिल (RC16 MotoGP Motorcycle) स्पाइड (Spied) हो गई है। इस मशीन (Machine) के साथ कंपनी (Company) 2017 मोटोजीपी रेस ट्रैक (2017 MotoGP Race Track) को स्ट्राइक करने का टार्गेट बना रही है।

मोटरसाइकिल (Motorcycle) ट्रैक पर टेस्टिंग के दौरान स्पाइड हुई थी। आरसी16 प्रोटोटाइप बाइक (RC16 Prototype Bike) की पिक्चर्स केटीएम (KTM) स्पोर्टिंग डायरेक्टर व फॉर्मर मोटोक्रॉस वर्ल्ड चैंपियन हींज किनिगाडनर ने पोस्ट की थी।

ऑस्ट्रियन मैन्यूफैक्चरर (Austrian Manufacturer) के बारे में लेटेस्ट न्यूज ये है कि वे 2017 मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसिंग (2017 MotoGp World Championship Racing) में एंटर करने जा रहे हैं। केटीएम (KTM) के सीईओ स्टीफन पीयरर ने नए वीए4 मोटोजीपी प्लेटफॉर्म का डवलपमेंट प्लान रीवील करने के बाद स्पीडवीक के साथ डिसकशन में यह अनाउंसमेंट की।

यह एक्सपेक्टेड किया जा रहा है कि कंपनी (Company) केटीएम लवर्स (KTM Lovers) के लिए इसके रोड वर्जन (Road Version) को भी लॉन्च करेगी, लेकिन डीट्यून्ड इंजन लैस पॉवर जनरेट करेगा। जैसा कि स्पाइड पिक्चर्स सजेस्ट करती है, बाइक (Bike) अन्य केटीएम बाइक्स (KTM Bikes) की जैसे ट्यूबुलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बिल्ट की गई है।

इसमें अक्रापोविक एक्जास्ट, डब्ल्यूपी सस्पेंशन सेटअप व ब्रेम्बो ब्रेक्स हैं। बाइक (Bike) नए डवलप्ड वी4 इंजन से इक्विप्ड है, जो 1000 bhp चर्न आउट करता है। यह केटीएम (KTM) की हिस्ट्री में मोस्ट पॉवरफुल बाइक (Bike) है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab