हुंडई टकसन की लॉन्चिंग टली, इसी महीने होनी थी लॉन्च
   Page 1 of 4  17-10-2016  
                
               
                          क्रेटा के बाद हुंडई की नई सनसनी टकसन इसी महीने लाॅन्च होनी थी। लेकिन अब खबर आई है कि फिलहाल लाॅन्चिंग को टाल दिया गया है। अब इसे साल के आखिर तक या अगले साल की शुरूआत में लाॅन्च किया जाएगा। टकसन एक प्रिमियम SUV है जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कीमत 20 से 25 लाख तक जा सकती है।


































