हुंडई प्राइम टैक्सी कारों की कीमत ने ग्राहकों को किया कन्फ्यूज
टैक्सी सेगमेंट के लिए पेश हुई नई प्राइम कारें, लेकिन कीमत ने बढ़ाई उलझन हुंडई ने हाल ही में कमर्शियल यूज़ के लिए अपनी नई टैक्सी सीरीज़ पेश की है, जिसमें Prime HB हैचबैक और Prime SD सेडान शामिल की गई हैं। Prime HB को ग्रैंड i10 Nios के आधार पर तैयार किया गया है, जबकि Prime SD, ऑरा सेडान पर बेस्ड है। कंपनी ने लॉन्च के समय Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए और Prime SD की कीमत 6.90 लाख रुपए घोषित की थी। साथ ही कंपनी ने इन्हें खरीदना आसान बनाने के लिए आकर्षक EMI प्लान भी जोड़ा है, जिसके तहत ग्राहक 31,950 रुपए का डाउन पेमेंट देकर गाड़ी ले जा सकते हैं और उसके बाद हर महीने करीब 11,870 रुपए EMI देनी होगी। ब्रोशर आते ही कीमतों पर उठा सवाल, ग्राहकों में बढ़ी दुविधा लॉन्च के बाद जब इन कारों का आधिकारिक ब्रोशर सामने आया तो सबसे बड़ा सवाल कीमतों को लेकर खड़ा हो गया। ब्रोशर में Hyundai Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 6.40 लाख रुपए दिखाई गई है, जबकि लॉन्च के समय 6 लाख रुपए का मूल्य बताया गया था। मात्र 40 हजार रुपए का फर्क होने के बावजूद इस अंतर ने ग्राहकों को असमंजस में डाल दिया कि आखिर असली कीमत कौन सी है और उन्हें कार किस रेट पर मिलेगी। राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग कीमत, यही है असली वजह कंपनी ने इस कन्फ्यूजन पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा है कि Prime HB की कीमत पूरे देश में एक जैसी नहीं है, बल्कि यह राज्य और शहर के हिसाब से तय की गई है। नई दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए रखी गई है। वहीं देश के ज्यादातर अन्य राज्यों और शहरों में यही कीमत 6.40 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। मणिपुर के इंफाल में इसकी कीमत 6,42,500 रुपए दर्ज की गई है, जो सामान्य दर से करीब 2,500 रुपए ज्यादा है, जबकि मणिपुर के ही मोइरांग में वही कीमत फिर 6.40 लाख रुपए रहती है। इसी कारण नेशनल ब्रोशर में 6.40 लाख रुपए का आंकड़ा प्रमुख रूप से दिखाया गया है। Prime SD की कीमत स्थिर, यहां नहीं है कोई दिक्कत ऑरा आधारित Prime SD सेडान के मामले में स्थिति काफी साफ और स्थिर है। देश के लगभग सभी राज्यों में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपए ही रखी गई है। इस वजह से टैक्सी ऑपरेटरों को क्षेत्रीय कीमतों के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती। हालांकि मणिपुर के इंफाल में इसकी कीमत सामान्य दर से करीब 2,500 रुपए ज्यादा हो जाती है, लेकिन कुल मिलाकर यह सेडान मूल्य के मामले में ज्यादा सरल और अनुमान लगाने में आसान साबित होती है। कुल मिलाकर हुंडई ने टैक्सी सेगमेंट के लिए किफायती और भरोसेमंद विकल्प जरूर उपलब्ध करा दिए हैं, लेकिन Prime HB की अलग-अलग राज्यों में बदलती कीमतें ग्राहकों के लिए अभी भी एक बड़ी सोच और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Related Articles
मारुति कारों की बिक्री में उछाल, GST 2.0 के बाद वेटिंग लंबी, एक्स्ट्रा डिस्काउंट 15 जनवरी से खत्म होने की संभावना
रिन्यूएबल एनर्जी से चलने वाले वाहनों पर सरकार का फोकस, केंद्रीय मंत्रियों ने की हाइड्रोजन कार की सवारी































