24 अक्टूबर को लाॅन्च होगी Hyundai Tucson, बुकिंग शुरू
Page 5 of 5 06-10-2016
कीमतों की बात करें तो इसका दाम क्रेटा से कहीं ज्यादा होगा। जिस तरह हुंडई एलांट्रा को काफी अग्रेसिव कीमत पर उतारा गया है, उसे देखते हुए टकसन की कीमत 20 से 25 लाख तक जा सकती है। वैसे तो टकसन का मुकाबला Honda CR-V, स्कोडा येती से है लेकिन कीमत को देखते हुए यह प्रिमियम SUV फोर्ड एंडवेर और टोयोटा फाॅच्र्यूनर को टक्कर देगी।
यह भी पढें: हुंडई इयाॅन के ग्राहकों के लिए खास है यह खबर …


































