सस्ती Compact SUV लाॅन्च करने की तैयारी में JEEP
   Page 3 of 4  21-11-2016  
                
              
                          अगर जीप इस केटेगिरी में अपनी कोई कार लाॅन्च करती है तो यह कंपनी की एंट्री लेवल कार होगी। दाम करने के लिए कंपनी देश में ही लोकल असेम्बलिंग पर अपना फोकस कर सकती है। इसके लिए कंपनी के रंजनगांव, महाराष्ट्र में मौजूदा एफसीए प्लांट को चुनना एक समझदारी भरा कदम होगा। एफसीए प्लांट टाटा मोटर्स और फिएट का ज्याॅइंट वेंचर है। ऐसे में जीप टाटा के साथ मिलकर टेकनोलाॅजी, इंजन और प्लेटफार्म पर अपनी तकनीक को सांझा कर सकती है।
   Tags :  Jeep India,  Compact SUV,  FCA,  Hindi News,  Auto News
            
          

































