जीप इंडिया अगले महीने से शुरू करेगी अपना सफर
   Page 5 of 6  08-08-2016  
                
              
                          फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड चैरोकी में 8-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर-पैसेन्ज़र सीट व मैमोरी फंक्शन, हिटेड फ्रंट व सैकेंड रो सीट, आॅटो डिमिंग विंग मिरर, ड्यूल जाॅन क्लाइमेट कंट्रोल, हिटेड स्टीयरिंग व्हील व पावर सनरूफ होंगे। इसके अलावा, 5-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले व 8-इंच के इंटरफेस के अलावा SRT में आॅप्शनल हारमन कारडन का 19 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फंक्शन को शामिल किया गया है।
   Tags :  Jeep India,  Grand Cheroke,  Wrangler,  Jeep Brand,  Compact SUV,  Off road
            
          

































