जिप्सी का नया अवतार लगती है मारूति सुजु़की की जिम्मी
   Page 2 of 3  01-08-2016  
                
              
                          बताया जा रहा है कि यह देश की पाॅपुलर आॅफरोडर जिप्सी का ही नेक्स्ट जनरेशन अवतार है। कंपनी अपनी इस कार की बिक्री को बंद कर चुकी है, लेकिन सेना के लिए अभी भी इसकी मैन्युफैक्चरिंग व सेलिंग की जा रही है। पिछले साल ही सेना के लिए मारूति सुजु़की को जिप्सी के लिए 3,000 से ज्यादा का आॅर्डर मिला था। जिप्सी की तरह ही इसे भी लोकल प्रोडक्शन के तहत तैयार किया जाएगा। यहां से इसकी बिक्री यूरोप, इंडोनेशिया और ब्राजील में होगी।


































