स्पोर्ट्स बाइक चाहने वालों के लिए है बजाज की यह दमदार बाइक
   Page 7 of 8  02-08-2016  
                
              
                          आपको बात दें कि इस समय बजाज के नए और अपकमिंग माॅडल देशवासियों की, खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। हालही में उतारी गई कंपनी की पल्सर 150 स्ट्रीट क्रूज़र बाइक युवाओं में काफी पाॅपुलर बनती जा रही है, वहीं आईएनएस विक्रांत के इस्पात से बनी V15 ने केवल 4 महीनों में एक लाख से ज्यादा बिक्री के आंकड़े को पार किया है। पल्सर135 की सफलता भी किसी से छिपी नहीं है। कहने का मतलब है कि मौजूदा समय में बजाज का हर दाव सफल हो रहा है। ऐसे में स्पोर्ट्स + क्रूज़र हाईपावर बाइक चाहने वालों के लिए बजाज CS400 एक अच्छा और अफोर्डेबल विकल्प कहा जा सकता है।


































