Categories:HOME > Car > Economy Car

2016 Hyundai Elite i20 लॉन्च, कीमत 5.36 लाख रुपए

2016 Hyundai Elite i20 लॉन्च, कीमत 5.36 लाख रुपए

हुंडई (Hyundai) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार (Premium Hatchback Car) हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) का अपडेटेड वर्जन (Updated Version) 5.36 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है।

अपडेटेड कार (Updated Car) माइनर चेंजेज इनकॉर्पोरेट करती है और समझा जा सकता है कि यह रिवैम्प कोरियन ऑटोमेकर (Korean Automaker) का अपने ऑफरिंग प्रेप अप करने के लिए एक मूव है। जिससे यह अपने फोरमिडेबल कॉम्पीटिटर बलेनो हैचबैक (Baleno Hatchback) के अगेंस्ट हैड टू हैड हो सके।

2016 हुंडई एलीट आई20 (2016 Hyundai Elite i20) को अपकमिंग इंडियन ऑटो एक्सपो (Indian Auto Expo) में शोकेस (Showcase) किया जाएगा। रेस्ट ऑफ द हुंडई (Hyundai) लाइनअप के अलोंगसाइड एकंपनिंग द अपडेटेड एलीट आई20 (Updated Elite i20) इसकी सूप्ड अप कजन हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) एन हॉट-हैच है।

मारुति (Maruti) की प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) के इंट्रोडक्शन के बाद उसकी 70 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है और तब से ही एलीट आई20 (Elite i20) की सेल्स ग्रेवली हैम्पर्ड हुई है। हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) में अब प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, कॉर्नरिंग लाइट्स व एस्टा (ओ) मॉडल्स पर स्टैंडर्ड के रूप में एलईडी DRLs हैं।

अनलाइक द एस्थेटिक्स, अपडेटेड एलीट आई20 (Updated Elite i20) मैकेनिकली अनआल्टर्ड है और इसमें 90 ps, 1.4 लीटर यू2 CRDi DOHC डीजल मिल व 83ps को कंटीन्यू किया गया है। 1.2 लीटर कप्पा डुअल वीवीटी यूनिट पेट्रोल वेरिएंट्स में पॉवरट्रेन ड्यूटीज को अंडरटेक करती है।

यहां यह बात भी नोट करने लायक है कि बलेनो (Baleno) ने पेट्रोल पॉवर आउटपुट के टम्र्स में आई20 (i20) को आउटशाइन कर दिया, लेकिन यह कोरियन ऑटोमेकर (Korean Automaker) की डीजल मिल के आगे शॉर्ट रह गई। आई20 (i20) में इनसाइड में स्प्री ऑफ अपडेट्स को कंटीन्यू किया गया है।

एलीट आई20 अपडेट (Elite i20 Update) के टॉप एंड मॉडल्स में स्टैंडर्ड के रूप में एक ऑडियो विजुअल नेविगेशन (AVN) सिस्टम, सेवन इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद यूएसबी, एयूएक्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।

लॉवर एंड ट्रिम्स एक एलसीडी इंफोटेनमेंट सिस्टम को इनकॉर्पोरेट करते हैं। सेफ्टी आस्पेक्ट्स ऑफ कार को एनहेंस करने के लिए हुंडई (Hyundai) ने अब डुअल एअरबैग्स को ऑफर किया है, जो एरा-एस्टा (ओ) ट्रिम रेंज के वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab