Categories:HOME > Car > Economy Car

मारूति ने कम किए इन कारों के दाम

मारूति ने कम किए इन कारों के दाम

SHVS एक माइक्रो हाईब्रिड टेकनोलॉजी है जो मारूति (Maruti) अपनी नई कारों में इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल सियाज़ (Ciaz) और अर्टिगा एमपीवी (Ertiga MPV) में यह टेकनोलॉजी लगी हुई है। इस तरह की कारों को दिल्ली में चल रहे ईवन-ऑड फॉर्मूले में भी छूट है। इस टेकनोलॉजी से प्रदूषण तो कम होता ही है, साथ ही माइलेज में भी बढ़ोतरी होती है।ARAI के अनुसार Ciaz SHVS का माइलेज 28.09 किमी प्रति लीटर और Ertiga SHVS का माइलेज 24.5 किमी प्रति लीटर है। इन दोनों कारों में फिएट सोर्स 1.3 लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 90hp की पावर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढेंः 2.30 लाख रूपए तक घट गए इस कार के दाम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab