Categories:HOME > Car > Economy Car

Maruti Suzuki ने Launch की Swift Dzire AMT, कीमत 8.39 लाख

Maruti Suzuki ने Launch की Swift Dzire AMT, कीमत 8.39 लाख

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) का मच अवेटेड एएमटी वेरिएंट (AMT Variant) फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपए है। कंपनी (Company) ने टॉप सेलिंग सिडान (Sedan) के इस डीजल ट्रिम (Diesel Trim) में वेरी फस्र्ट टाइम एएमटी गियरबॉक्स ऑफर किया है।

लॉन्चिंग के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd.) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कलसी ने कहा कि इसमें ऑटो गियर शिफ्ट, एक टू पैडल टेक्नोलोजी कस्टमर्स को कंफर्ट व कनविनिएंस ड्राइव के एनेबल बनाती है, स्पेशियली कनजेस्टेड सिटी कंडीशंस में।

यह कनविनिएंस फ्यूल एफिशिएंसी में विदाउट एनी कॉम्प्रोमाइज अट्रेक्टिव प्राइस में अवलेबल है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सिलेरियो (Celerio) के साथ भारत में एजीएस टेक्नोलोजी इंट्रोड्यूस की थी और हम करेंटली इसे ऑल्टो के10 (Alto K10) और वैगन आर (Wagon R) में भी ऑफर करते हैं। इसे कस्टमर्स ने वेरी वैल एक्सेप्ट किया है।

हम अब डिजायर डीजल (Dzire Diesel) में ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलोजी ऑफर कर काफी डिलाइट हैं। अंडर द हूड मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire) एक्जिस्टिंग 1.3 लीटर DDis डीजल इंजन के साथ ही आएगी, जो टॉर्क का 190 Nm और पॉवर का 74 bhp जनरेट करता है।

फ्रंट व्हील ड्राइव सिडान (Sedan) में एक मैगनेटी मारेली सोस्र्ड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT)) सिस्टम है। कंपनी इसे ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नोलोजी का नाम देना प्रेफर करती है।

फीचर्स के टम्र्स में स्विफ्ट डिजायर जेडडीआई एएमटी (Swift Dzire ZDi AMT) में ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंट एअरबैग्स, पुश बटन स्टार्ट, अलॉय व्हील्स व क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम हैं। न्यू वेरिएंट (Variant) के लिए एक्सपेक्टेशन है कि यह एएमटी ऑप्शन के साथ वाली टाटा जेस्ट (Tata Zest) के लिए स्ट्रॉन्ग कॉम्पीटिटर साबित होगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab