NEXA के जरिये बिकेगी Maruti Ciaz Facelift
   Page 4 of 4  10-12-2016  
                
              
                          
                सेडान सेगमेंट की बात करें तो यहां सियाज के अलावा होंडा सिटी और हुंडई वरना के अलावा फाॅक्सवैगन वेंटो भी है। होंडा सिटी की पाॅपुलर्टी किसी से छिपी नहीं है जबकि अपने लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स के दम पर वरना काफी मजबूत है। दूसरी ओर, वेंटो का एक अलग ही कस्टमर दायरा है। ऐसे में सियाज थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आती है। हालांकि इस कार को टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से एडवांस बनाया जा चुका है लेकिन अभी भी कुछ कमी है। उम्मीद है कि आने वाले फेसलिफ्ट वर्जन में यह कमी भी दूर हो जाएगी। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः खास है FERRARI की यह कार, कीमत ऐसी चोंक जाएंगे आप …
  
				    
            
   Tags :  Maruti Suzuki,  Maruti Ciaz,  NEXA,  Hindi News,  Auto news
            
          

































