Renault और VW ने भी बढ़ाई कीमतें, एक जनवरी से लागू
   Page 2 of 3  15-12-2016  
                
              
                          इस बारे में रेनो इंडिया के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सहाय ने बताया कि हम फिलहाल डिटेल पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से स्टील और कच्चे माल के दाम काफी बढ़ गए हैं। इसलि नए साल से कीमतों में 1.5 प्रतिशत से लेकर 3 प्रतिशत का उछाल होगा। फिलहाल रेनो के 2 पाॅपुलर माॅडल देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। रेनो क्विड हैचबैक का शुरूआती दाम 2.64 लाख और रेनो डस्टर का दाम 13.77 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।
   Tags :  Renault India,  Volkswagen India,  Price Hike,  Hindi News,  Auto News
            
          

































