Renault Kwid का 1.0 लीटर AMT माॅडल इसी महीने हो सकता है लाॅन्च
   Page 2 of 5  04-07-2016  
                
               
                          सूत्रों के अनुसार, इस कार की शुरूआत 3.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से हो सकती है, वहीं टाॅप वेरिएंट की कीमत 3.90 लाख रूपए होगी। 1.0 लीटर व AMT विकल्प केवल मिड और टाॅप वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। नए माॅडल में ड्यूल एयरबैग और ABS को भी जगह मिल सकती है।
   Tags :  Renault Kwid,  Mini Duster,  1.0 Lt,  Hatchback,  Entry Level,   Touchscreen,  Cars
            
          

































