MG हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹11.99 लाख से शुरू; नई हेक्सा ग्रिल और जेस्चर कंट्रोल टचस्क्रीन के साथ SUV हुई अपडेट
JSW MG मोटर इंडिया ने 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए अवतार में हेक्टर को फ्रेश लुक देने के लिए नई क्रोम हेक्सा ग्रिल दी गई है, वहीं केबिन में जेस्चर कंट्रोल से लैस टचस्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 MG हेक्टर को पहले की तरह 5-सीटर और 7-सीटर (हेक्टर प्लस) विकल्पों में पेश किया गया है। 5-सीटर वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है, जबकि 7-सीटर वर्जन की कीमत 17.30 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें सीमित यूनिट्स के लिए हैं, जिनके बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। यह फेसलिफ्ट मॉडल किसी नए जनरेशन पर आधारित नहीं है, लेकिन इसमें डिजाइन, केबिन थीम और कलर ऑप्शंस में अहम बदलाव किए गए हैं। कार की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है। भारतीय बाजार में MG हेक्टर फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, फेसलिफ्ट महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्कजार जैसी SUVs से होगा। वहीं, खबर है कि MG मोटर 2026 में हेक्टर और हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंट्स को एक बार फिर बाजार में उतार सकती है।
Related Articles
MG हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹11.99 लाख से शुरू; नई हेक्सा ग्रिल और जेस्चर कंट्रोल टचस्क्रीन के साथ SUV हुई अपडेट
































