Categories:HOME > Car > Economy Car

रिस्क उठाने के मूड़ में नहीं लगती Tata Motors

रिस्क उठाने के मूड़ में नहीं लगती Tata Motors

टाटा मोटर्स की नई हैचबैक टियागो कंपनी का एक एंट्री लेवल प्रोडक्ट है। वैसे असल मायने में टाटा नैनो को यह टैग मिला हुआ है लेकिन नैनो का मार्केट पूरी तरह से अलग है, इसलिए टियागो ही सेगमेंट में स्टैण्ड करती है। एंट्री लेवल सेगमेंट में रेनो क्विड और Alto K10 आॅटोमैटिक (AMT) वर्जन के साथ दस्तक दे चुके हैं। टियागो कंपनी की सबसे सफल कार बनने जा रही है। अब बढ़ती आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स कारों की डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स कोई भी रिस्क उठाने के मूड़ में नहीं लगती। ऐसे में टाटा मोटर्स हैचबैक टियागो का आॅटोमैटिक अवतार जल्द ही उतार सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab