देश में लाॅन्च हुई जगुआर XF, जानें फीचर्स
   Page 5 of 6  21-09-2016  
                
              
                          जगुआर XF को पेट्रोल और डीज़ल दोनों आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 240PS की पावर के साथ 340Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीज़ल माॅडल में 2.0 लीटर का नया इनजेनियम सीरीज़ इंजन लगा है। यह डीज़ल मशीन 180PS की पावर और 430Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है।


































