पोर्श की पैनामेरा बर्लिन में हुई अनव्हील
   Page 6 of 6  29-06-2016  
                
              
                          
                डीज़ल माॅडल में 4.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो 416hp की पावर के साथ 850Nm टाॅर्क जनरेट करता है। 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इसे 4.5 सैकेंड का समय लगता है। तीनों इंजन विकल्पों में 8-स्पीड PDK ड्यूल-क्लच गियरबाॅक्स दिया गए हैं। कंपनी के मुताबिब यह गियरबाॅक्स काफी फास्ट हैं और 16 प्रतिशत तक अधिक माइलेज देने में सक्षम है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः Porsche ने लाॅन्च किया 911 का अपडेट वर्जन, कीमत 1.42 करोड रूपए
  
				    
            


































