Categories:HOME > Car >

मारुति सुजुकी की देशभर में विंटर कार चेक-अप कैंपेन की शुरुआत, ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त 27-पॉइंट निरीक्षण

मारुति सुजुकी की देशभर में विंटर कार चेक-अप कैंपेन की शुरुआत, ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त 27-पॉइंट निरीक्षण

मारुति सुजुकी का विंटर सर्विस अभियान देशभर में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास विंटर सर्विस कैंपेन की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत कंपनी अपने अधिकृत सर्विस नेटवर्क पर वाहनों की मुफ्त 27-पॉइंट जांच की सुविधा दे रही है। इसका उद्देश्य सर्द मौसम में ड्राइविंग को सुरक्षित और आरामदायक बनाना है। यह विशेष सेवा अभियान 4 जनवरी 2026 तक चलेगा। सर्दियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई जांच मारुति सुजुकी सालभर अलग-अलग मौसम के अनुसार सर्विस ड्राइव चलाती है, लेकिन विंटर कैंपेन में उन पार्ट्स पर खास फोकस किया गया है, जो ठंड के मौसम में ज्यादा प्रभावित होते हैं। सर्विस वर्कशॉप्स में गाड़ियों की लाइटिंग सिस्टम, मिरर, हीटिंग और वेंटिलेशन से जुड़े फंक्शन्स जैसे ब्लोअर और डिफॉगर की स्थिति की जांच की जाएगी। इसके अलावा एयर फिल्टर और एसी फिल्टर की कंडीशन भी देखी जाएगी, ताकि सर्दियों में केबिन के अंदर बेहतर वातावरण बना रहे। बैटरी, टायर और ब्रेक पर विशेष ध्यान ठंड के मौसम में बैटरी की परफॉर्मेंस अक्सर कमजोर पड़ जाती है, इसलिए इस कैंपेन के दौरान बैटरी की हेल्थ और चार्जिंग सिस्टम की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही टायर प्रेशर, टायर घिसावट, व्हील नट की मजबूती और स्पेयर व्हील की स्थिति को परखा जाएगा। ब्रेक सिस्टम से जुड़े हिस्सों जैसे ब्रेक फ्लूइड लेवल और किसी भी तरह के लीकेज की भी जांच की जाएगी, ताकि सड़क पर वाहन पूरी तरह सुरक्षित रहे। ग्राहकों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा जो ग्राहक इस अभियान के दौरान मारुति सुजुकी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी लाएंगे, उन्हें मुफ्त कार वॉश की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी ने साफ किया है कि 27-पॉइंट हेल्थ चेक-अप पूरी तरह निशुल्क होगा, हालांकि जांच के दौरान यदि किसी तरह की मरम्मत या पार्ट्स बदलने की जरूरत सामने आती है, तो उसका शुल्क सामान्य दरों के अनुसार लिया जाएगा। पूरे भारत में लागू है अभियान यह विंटर सर्विस कैंपेन मारुति सुजुकी के सभी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप्स पर लागू किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस पहल से ग्राहक सर्दियों के मौसम में बिना किसी परेशानी के अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकेंगे और वाहन की सेफ्टी व परफॉर्मेंस दोनों बेहतर बनी रहेगी।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab