Bajaj Pulsar CS400 : फिर हुई स्पाई कैमरे में कैद
                 Page 1 of 2  08-06-2016  
                
               
                          
                Bajaj Pulsar (बजाज पल्सर) की नई सीरीज़ CS400 लॉन्च होने से पहले ही देश में काफी पॉपुलर हो चुकी है। इसके देश में उतारे जाने के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन देश में इसकी टेस्टिंग किए जाने से इसके यहां लॉन्च होने की उम्मीद और तेज होती जा रही है। एक बार फिर यह बाइक स्पाई कैमरों में कैद हुई है। इस बार महाराष्ट्र के खोपोली के पास यह बाइक पर्दे में लिपटी नज़र आई। इसे स्टीकर से पूरी तरह कवर किया हुआ था, लेकिन इसकी डिजायन मोटे एमआरएफ टायर इसकी पहचान छुपाने में नाकाम हो गए। 
                 
                 
                
                
गौर करने वाली बात यह है कि इस बाइक में ABS नहीं लगा था, जिसे देखते हुए संभावना है कि यह ऑप्शनल के तौर पर ही मिल सकता है।
  
				    
            


































